चम्पावत जिले में नमामि गंगे योजना के तहत गंडक नदी में सशस्त्र सीमा बल और वन विभाग के सहयोग से स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान वन विभाग, एसएसबी पंचम वाहिनी के जवानों और स्कूल व कॉलेजों के छात्रों ने स्वच्छता शपथ ली।
साथ ही गंडक नदी और उसके आस-पास के क्षेत्र की सफाई कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। एसएसबी पंचम वाहिनी के संजीत सिंह ने बताया कि जिला मुख्यालय के समीप गंडक नदी में वृहद स्वच्छता अभियान चलाकर नदी व उसके आस-पास कूड़ा एकत्रित कर उसका निस्तारण किया गया।