चम्पावत जिले के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, चम्पावत में केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के उपक्रम राष्ट्रीय पुस्तक न्यास की ओर से दो दिवसीय पुस्तक प्रदर्शनी आयोजित की गई है। जिला प्रशासन के सहयोग से आयोजित प्रदर्शनी का जिलाधिकारी नवनीत पाण्डेय ने शुभारंभ किया। जिलाधिकारी ने कहा कि इंटरनेट पर सर्च कर पढ़े गए तथ्य से पुस्तक में पढ़ा हुआ तथ्य अधिक विश्वसनीय होने के साथ ही अधिक समय तक याद रहता है। जिलाधिकारी ने कहा कि मूल्य आधारित शिक्षा को बढ़ावा देने में नेशनल बुक ट्रस्ट का बड़ा योगदान है। मुख्य शिक्षा अधिकारी ने पुस्तक प्रदर्शनी को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए उपयोगी बताया।
Site Admin | अक्टूबर 5, 2024 1:31 अपराह्न
चम्पावत जिले में दो दिवसीय पुस्तक प्रदर्शनी आयोजित
