चम्पावत जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए आज पदों और स्थानों के लिए आरक्षण का निर्धारण कर दिया गया। जिले की चार क्षेत्र पंचायत प्रमुखों, 15 जिला पंचायत सदस्यों, 134 क्षेत्र पंचायत सदस्यों और 312 ग्राम पंचायतों सहित वार्ड सदस्यों के लिए आरक्षण का निर्धारण किया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी नवनीत पाण्डेय ने बताया कि पंचायतों में आरक्षण के निर्धारण के लिए शासनदेश प्राप्त होने के बाद आज आरक्षण का अंतिम प्रकाशन किया गया है। उन्होंने बताया कि इन पंचायतों में 50 प्रतिशत पद महिलाओं के लिए आरक्षित किये गये हैं।
उन्होंने बताया कि आरक्षण निर्धारण में 14 और 15 जून को आपत्तियां दर्ज की जा सकती हैं। जबकि 16 और 17 जून को आपत्तियों का निस्तारण तथा 18 जून को आरक्षण का अंतिम प्रकाशन किया जायेगा।