चम्पावत जिले के सभी विकासखंडों में कल से जल उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। 16 जून तक चलने वाले इस कार्यक्रम में आम जनता को जल संरक्षण के संबंध और जल संवर्द्धन के प्रति जागरूक किया जाएगा। मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि जिले में जल सरंक्षण और संवर्द्धन के लिए चम्पावत, लोहाघाट, पाटी और बारकोट विकासखण्ड के तालाबों और जलाशयों के पुनरुद्धार का काम किया जाएगा। इसके लिए ग्राम पंचायत स्तर पर नोडल अधिकारी नामित किए गए है, ताकि ऐसे जलाशय जो गतिशील अवस्था में नहीं हैं, उनके पुनरुद्धार को लेकर आवश्यक कार्य किया जा सके।
Site Admin | जून 9, 2024 6:01 अपराह्न
चम्पावत जिले के सभी विकासखंडों में कल से जल उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा