देवभूमि उद्यमिता विकास योजना के तहत चम्पावत जिले के विभिन्न महाविद्यालय में उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
राजकीय महाविद्यालय अमोड़ी की प्राचार्य डॉ. अजिता दीक्षित ने बताया कि राजकीय महाविद्यालय अमोड़ी में 4 फरवरी से 12 दिवसीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें 18 वर्ष से 45 वर्ष आयुवर्ग के छात्र-छात्रा और स्थानीय युवा प्रतिभाग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को रोजगार से जोड़ना है।