चम्पावत जिले के माँ बाराही धाम देवीधुरा में विश्व प्रसिद्ध बग्वाल मेला आज से शुरू हो गया है। मेले का शुभांरभ करते हुए केंद्रीय सड़क और परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा ने कहा कि माँ बाराही धाम पूरी दुनिया का अकेला क्रीड़ा धाम है। 19 अगस्त को रक्षाबन्धन के अवसर पर चार खाम सात थोक के बीच बग्वाल खेली जाएगी। मेले का समापन 25 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर होगा। पत्रकारों से बातचीत में श्री टम्टा ने कहा कि प्रदेश के सभी राजमार्गों को राष्ट्रीय राजमार्गों के रूप में परिवर्तित किया जा रहा है।
Site Admin | अगस्त 16, 2024 6:08 अपराह्न
चम्पावत जिले के माँ बाराही धाम देवीधुरा में विश्व प्रसिद्ध बग्वाल मेला शुरू