चम्पावत जिले के गौरलचौड़ मैदान में जिला स्तरीय महिला बॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। दो दिवसीय प्रतियोगिता का जिलाधिकारी नवनीत पाण्डेय ने आज शुभारम्भ किया।
जिलाधिकारी ने खिलाड़ियां को प्रोत्साहित करने के साथ ही उन्हें मजबूती के साथ खेलने के लिए प्रेरित किया। प्रभारी क्रीड़ा अधिकारी चन्दन सिह बिष्ट ने बताया कि बाल विकास विभाग व जिला प्रशासन संयुक्त रूप से यह प्रतियोगिता आयोजित कर रहा है।
उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य बालिकाओ को प्रोत्साहित करना व बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ को लेकर लोगों को जागरूक करना है।