चम्पावत जिले के अमोड़ी-छतकोट-न्याडी मोटर मार्ग के क्वैराला नदी पर पहला वैली ब्रिज बनकर तैयार हो गया है। लगभग 81 लाख रूपयों से निर्मित इस ब्रिज से अमोड़ी छतकोट न्याडी सड़क चम्पावत-टनकपुर राजमार्ग का विकल्प बनने के साथ ही दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र भी सड़क मार्ग से जुड़ सकेंगे। ब्रिज निर्माण की कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता मोहन पलड़िया ने बताया कि इस पुल की लंबाई 33 मीटर और चौड़ाई छह मीटर है।
गौरतलब है कि बीते मानसून सीजन में टनकपुर चम्पावत एनएच 9 पर स्वाला के समीप लम्बे समय तक मार्ग बाधित रहने के कारण वैकल्पिक मार्ग निर्माण को देखते हुए प्रदेश सरकार ने क्वैराला नदी पर पुल निर्माण करने व वैकल्पिक मार्ग के निर्माण की घोषणा की थी।