चम्पावत जिला अस्पताल में लेप्रोस्कोपिक मशीन यानी दूरबीन विधि से सर्जरी होने से अब मरीजों को ऑपरेशन के लिए जिले के बाहर के अस्पतालों में नहीं जाना पड़ रहा है। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एच.एस ह्यांकी ने बताया कि जिला अस्पताल में वर्ष 2018 में लेप्रोस्कोपिक मशीन लग गयी थी, लेकिन तब डॉक्टरों की कमी के चलते बहुत कम ऑपरेशन हो पा रहे थे। उन्होंने बताया कि वर्तमान में दो विशेषज्ञ डॉक्टरों की उपलब्धता के कारण पिछले वर्ष से 179 दूरबीन  से ऑपरेशन किये जा चुके हैं।
जिला अस्पताल में भर्ती एक मरीज दिव्या भट्ट के कान में गांठ की सर्जरी हाल ही में की गई। मरीज की मां रेखा भट्ट ने बताया कि ऑपरेशन दूरबीन विधि से हुआ और अब उनकी बेटी ठीक है। उन्होंने कहा कि अस्पताल में सभी व्यवस्था अच्छी हैं।
		 
									 
						 
									 
									 
									 
									