चम्पावत के जिला निर्वाचन अधिकारी नवनीत पांडे ने लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने को लेकर नेपाल सीमा से लगे मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को सभी बूथ की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीणों से निडर होकर शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सबसे कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केंद्रों का चिह्निकरण कर इन स्थानों पर स्वीप की गतिविधियां बढ़ाने के निर्देश भी दिए।
Site Admin | अप्रैल 4, 2024 4:54 अपराह्न
चम्पावत के जिला निर्वाचन अधिकारी नेपाल सीमा से लगे मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया
