चम्पावत के जिलाधिकारी नवनीत पाण्डेय ने आज जिला अस्पताल और जिला पुस्तकालय का निरीक्षण कर सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी और प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक को जिला चिकित्सालय में सभी को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ देने के निर्देश दिये। इस दौरान श्री पाण्डेय ने जिला अस्पताल के आपातकालीन वार्ड, ओपीडी, आयुर्वेदिक, आईसीयू, लैब पैथोलॉजी, नेत्र रोग, और अन्य विभागों एवं वार्डो का निरीक्षण किया। इससे पहले जिलाधिकारी ने जिला पुस्तकालय का निरीक्षण कर विद्यार्थियों से बातचीत कर की। उन्होंने कहा कि जिला पुस्तकालय का विस्तार किया जाएगा ताकि और बेहतर सुविधाएं मिल सकें।
News On AIR | सितम्बर 14, 2023 7:33 अपराह्न
चम्पावत के जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल और जिला पुस्तकालय का निरीक्षण कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश
