चमोली ज़िले के मुख्यमंत्री आदर्श गांव सारकोट में ज्योति ग्राम संगठन सारकोट को खाद्य फसल और मोटा अनाज प्रसंस्करण इकाई वितरित की गयी। इसमें समूह को आटा चक्की, धान, झंगोरा चक्की और मसाला चक्की जिला योजना के माध्यम से 80 प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध कराई गयी है। महिला कृषकों द्वारा आधुनिक कृषि यंत्रो के माध्यम से क्षेत्र में उत्पादित फसलों का प्रसंस्करण करते हुए विपणन किया जाएगा, जिससे किसानों की आय में बढोतरी होगी।
Site Admin | नवम्बर 30, 2024 1:00 अपराह्न
चमोली ज़िले के मुख्यमंत्री आदर्श गांव सारकोट में ज्योति ग्राम संगठन सारकोट को खाद्य फसल और मोटा अनाज प्रसंस्करण इकाई वितरित की गयी