मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

मई 24, 2024 6:47 अपराह्न

printer

चमोली: हेमकुंड साहिब यात्रा के लिए गुरुद्वारा गोविंदघाट से पंच प्यारों की अगुवाई में श्रद्धालुओं का पहला जत्था रवाना।

चमोली स्थित सिखों के प्रसिद्ध तीर्थस्थल हेमकुंड साहिब यात्रा के लिए आज गुरुद्वारा गोविंदघाट से पंच प्यारों की अगुवाई में श्रद्धालुओं का पहला जत्था रवाना हुआ। गुरुद्वारा प्रबंधक सेवा सिंह और बीकेटीसी के उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने जत्थे को रवाना किया। प्रस्थान से पहले गोविन्द घाट गुरूद्वारा दरबार हॉल में श्री अखण्ड पाठ, कीर्तन और सरवत के भले के लिए गुरु चरणों में अरदास की गई। हेमकुंड साहिब के कपाट कल सुबह 9:30 बजे खोले जाएंगे। श्रद्धालुओं की यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए राज्य सरकार और जिला प्रशासन ने यात्रा मार्ग पर विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर पुख्ता प्रबंध किए हैं। हेमकुंड साहिब यात्रा के लिए सुरक्षा के दृष्टिगत शुरुआती दिनों में प्रतिदिन 3 हजार 500 श्रद्धालुओं की सीमा भी निर्धारित की गई है।