चमोली के जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए सुरक्षा उपायों को प्राथमिकता से पूरा करने के निर्देश दिये हैं। क्लेक्ट्रेट सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक लेते हुुये जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम और सुरक्षित यातायात के लिए सड़क सुरक्षा से जुड़े कार्याे को प्राथमिकता के साथ पूरा करने को कहा।
उन्होंने ग्रीष्मकालीन चारधाम यात्रा से पहले राष्ट्रीय राजमार्ग पर सभी चिन्हित अतिक्रमण को हटाने को कहा। जिलाधिकारी ने कहा कि खराब सड़क होने के कारण यदि कोई भी दुर्घटना होती है, तो इसकी पूरी जिम्मेदारी कार्यदायी संस्था की रहेगी और उसके खिलाफ कडी कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी।
बैठक के दौरान सामने आया कि लोक निर्माण विभाग थराली और कर्णप्रयाग के सहायक अभियंता की ओर से दुर्घटना स्थलों पर सुरक्षा कार्यों की गलत जानकारी दी गई है।
इस पर जिलाधिकारी ने दोनों सहायक अभियंता का स्पष्टीकरण तलब करते हुए विभागीय स्तर से उनके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई करने के निर्देश दिए।