चमोली के जिलाधिकारी ने जिले में शून्य से 18 वर्ष तक के निराश्रित, गरीब, दिव्यांग और शोषण से पीड़ित बच्चों को मिशन वात्सल्य योजना के तहत आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। इस योजना के तहत बच्चों को हर माह चार हजार रुपये की सहायता दी जाती है। जिला प्रशासन ने कहा है कि यदि कोई शोषित, दिव्यांग या अनाथ बच्चा किसी के ध्यान में आता है, तो उसे चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 पर कॉल करके तुरंत संरक्षण प्रदान किया जा सकता है।
Site Admin | दिसम्बर 25, 2024 1:42 अपराह्न
चमोली में शून्य से 18 वर्ष तक के निराश्रित, गरीब, दिव्यांग और शोषण से पीड़ित बच्चों को मिशन वात्सल्य योजना के तहत आर्थिक सहायता देने के निर्देश
