चमोली जिले के गोपेश्वर स्थित खेल मैदान में राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रदेश के सभी जिलों के अंडर-14, 17 और 19 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। इस अवसर पर मुख्य शिक्षा अधिकारी ने कहा कि खेल बच्चो को मानसिक और शारीरिक मजबूती प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा कि खेल प्रतिभाओं में देश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को सरकार रोजगार के क्षेत्र में भी विकल्प दे रही है।
News On AIR | सितम्बर 27, 2023 7:14 अपराह्न | चमोली टेबल टेनिस प्रतियोगिता
चमोली में राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
