स्की माउंटनेरिंग एशोसिएशन उत्तराखंड के तत्वावधान में द्वितीय हिमालय हाई एल्टीट्यूड एमटीबी माउंटेन टेरेन बाइक्स रैली का सफल आयोजन किया गया। रैली में विभिन्न क्षेत्रों के 25 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। यह 54 किलोमीटर लंबी रैली माणा पास से बदरीनाथ धाम तक आयोजित की गई थी, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे।
News On AIR | सितम्बर 28, 2023 5:01 अपराह्न | DEHRADUN | Uttarakhand | UTTARAKHAND NEWS
चमोली में द्वितीय हिमालय हाई एल्टीट्यूड एमटीबी माउंटेन टेरेन बाइक्स रैली का सफल आयोजन
