चमोली में डिप्थीरिया और टेटनेस से बचाव व रोकथाम के लिए जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत सरकारी और निजी स्कूलों तथा आंगनबाड़ी केंद्रों में 5 वर्ष के बच्चों को डीपीटी और 10 व 16 वर्ष के किशोरों को टीडी डिप्थीरिया और टेटनेस का टीका लगाया जा रहा है।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अभिषेक गुप्ता ने बताया कि जिले के 337 विद्यालयों में अब तक बच्चों और किशोरों का टीकाकरण किया जा चुका है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने कहा कि बच्चों को इन बीमारियों से बचाने के लिए टीकाकरण अनिवार्य है। उन्होंने अभिभावकों से बच्चों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र या स्कूल में जाकर इस अभियान का लाभ लेने का अनुरोध किया। भारत सरकार के नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के तहत संचालित यह अभियान 30 नवंबर तक जारी रहेगा।