चमोली में आगामी चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए तैयारियां शुरू हो गई है। जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने कल यात्रा व्यवस्थाओं से जुड़े सभी अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने इस वर्ष की यात्रा अनुभव और यात्राकाल की चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए आगामी यात्रा को सुगम बनाने के लिए व्यवस्थाओं को सुदृढ करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि यात्रा व्यवस्थाओं को ठीक करने के लिए सभी संबंधित विभाग अपना प्रस्ताव दें। इसमें जिले स्तर से जो काम हो सकते है, उनको तत्काल शुरू किया जाए और जो बड़े कार्य होने है उनके लिए आगणन तैयार किया जाए ताकि शासन स्तर से इनकी स्वीकृति ली जा सके।