मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 19, 2024 7:56 अपराह्न

printer

चमोली महिला बेस अस्पताल में रिक्त पदों का विवरण उपलब्ध कराने के निर्देश

चमोली जिले के महिला बेस अस्पताल सिमली में सृजित पदों के सापेक्ष चिकित्सकों की तैनाती और रिक्त पदों का विवरण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लेते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को यह निर्देश दिए।

 

उन्होंने अस्पताल में महिला मेडिकल ऑफिसर की तैनाती के साथ ही रोटेशन के आधार पर गायनोलॉजिस्ट, रेडियोलॉजिस्ट और लैब टेक्नीशियन की व्यवस्था करने को कहा। उन्होंने सीएसआर मद में स्वास्थ्य विभाग को मिलने वाली ब्लड टेस्टिंग मशीन को सिमली बेस अस्पताल में स्थापित करने को कहा।

 

अस्पताल की सुरक्षा और सफाई की समस्या पर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को पीआरडी से सुरक्षाकर्मियों की तैनाती के लिए शीघ्र प्रस्ताव उपलब्ध कराने और सफाई कर्मचारी तैनात करने के निर्देश दिए।