नवम्बर 26, 2024 9:42 अपराह्न

printer

चमोली जिले में 12 वर्षों के अंतराल पर आयोजित होने वाली भव्य नंदा देवी राजजात यात्रा-2026 की तैयारियां शुरू

चमोली जिले में 12 वर्षों के अंतराल पर आयोजित होने वाली भव्य नंदा देवी राजजात यात्रा-2026 की जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस संबंध में आज जिला मुख्यालय में बैठक आयोजित कर यात्रा के सुचारू और सुगम संचालन पर चर्चा की गई। थराली विधायक भूपाल राम टम्टा ने यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को अच्छी सुविधाएं उपलब्ध कराने पर जोर दिया। कर्णप्रयाग विधायक अनिल नौटियाल ने कहा कि यात्रा को ऐतिहासिक बनाना सभी की जिम्मेदारी है। जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने यात्रा की तैयारियों के संबंध में विधायकों और जनप्रतिनिधियों से विचार-विमर्श कर बेहतर प्रस्ताव बनाने के निर्देश सभी संबंधित अधिकारियों को दिए।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला