दिसम्बर 31, 2024 10:46 पूर्वाह्न

printer

चमोली जिले में स्वच्छता बनाए रखने के लिये प्रशासन लगातार प्रयासरत

 

चमोली जिले में स्वच्छता बनाए रखने के लिये प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है। इसी कड़ी में जिले में मुख्य विकास अधिकारी नंदन कुमार की अध्यक्षता में आयोजित स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की बैठक में स्वच्छता से जुड़े कार्यों की समीक्षा की गई। इस दौरान स्वजल, जिला पंचायत और पंचायत राज विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में कूड़ा निस्तारण के लिए कॉम्पेक्टर शेड की स्थापना पर चर्चा की गई। मुख्य विकास अधिकारी ने गांवों से कूड़ा एकत्रित करने के लिए कूड़ा गाड़ियों का उपयोग करने और कूड़े को कॉम्पेक्टर शेड तक लाने के निर्देश दिए, ताकि ग्राम पंचायतों में कूड़े का उचित निस्तारण किया जा सके।