चमोली जिले के पुलिस मैदान गोपेश्वर में आज वन विभाग की ओर से वन पंचायत सरपंच, महिला मंगल दल व अग्नि रक्षक दल को वनाग्नि नियंत्रण का प्रशिक्षण और फोरेस्ट फायर एप के संबंध में जानकारी दी गई। साथ ही वन और पर्यावरण की सुरक्षा में अपना उत्कृष्ट योगदान देने वालों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने कहा कि जंगलों में आग लगाने वालों की फोटो या वीडियो बनाकर वन विभाग को सूचना दें। इस बार बदरीनाथ के प्रभागीय वनाधिकारी ने अपनी कंटीजेंसी फंड से सूचना देने वाले को 10 हजार रुपए का इनाम रखा है।