मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 28, 2024 1:52 अपराह्न

printer

चमोली जिले में वनाग्नि की रोकथाम के लिए विशेष कार्ययोजना बनाई जाएगी

चमोली जिले में वनाग्नि की रोकथाम के लिए विशेष कार्ययोजना बनाई जाएगी। जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने जंगल की आग को कम से कम करने के लिए प्रभावी कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि वनाग्नि की रोकथाम के लिए राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन समूह, महिला मंगल दलों और अन्य स्वयंसेवकों को जागरूक करना आवश्यक है। इसके अलावा, वन क्षेत्रों में आग बुझाने के लिए पर्याप्त संसाधन जुटाने और जागरूकता फैलाने की योजना बनाई जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि चारधाम यात्रा से पहले, भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षात्मक उपाय किए जाएंगे, ताकि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।