अप्रैल 29, 2025 5:21 अपराह्न

printer

चमोली जिले में यात्रा मार्ग पर पुलिस ने स्थापित किए 158 सीसीटीवी कैमरे, पड़ावों के साथ ही भूस्खलन क्षेत्रों पर भी लगाए गए सीसीटीवी कैमरे

 

बदरीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब की यात्रा तैयारियों को लेकर चमोली जिला प्रशासन के साथ ही पुलिस प्रशासन ने भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं। जिले में यात्रा मार्ग पर जहां अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है, वहीं पुलिस की ओर से इस वर्ष यात्रा मार्ग के 158 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की व्यवस्था की गई है। पुलिस की ओर से जिले में प्रवेश करने वाले स्थानों पर निरीक्षण की व्यवस्था भी की गई है।
 
पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने बताया कि बदरीनाथ यात्रा मार्ग को 19 सेक्टरों में बांटकर सेक्टर प्रभारियों की नियुक्ति की गई है, जो बाइक के माध्यम से यात्रा मार्ग की निगरानी करेंगे। इसके साथ ही किसी भी विपरीत परिस्थिति से निपटने के लिए गौचर, लंगासू, पीपलकोटी और गोविंदघाट में वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की गई है। चमोली में सुचारू यातायात संचालन के लिए पुलिस की ओर से तीर्थयात्रियों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के लिए जहां पुलिस अधिकारी और जवानों के साथ एसडीआरएफ,एनडीआरएफ और डीडीआरएफ की टीमें तैनात की गई हैं। वहीं जल पुलिस की टीमें भी यात्रा मार्ग पर तैनाती की गई है। इसके साथ ही यात्रा पूरे जिले में 121 आउटडोर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है। वहीं, बदरीनाथ यात्रा मार्ग पर वर्तमान तक 93 सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए हैं और 65 अन्य कैमरे लगाने का कार्य किया जा रहा है।
 
वहीं, जिले में चिन्हित 9 भूस्खलन क्षेत्रों पर सुरक्षा और सुगम यातायात व्यवस्था के लिए पुलिस के जवानों की तैनाती के साथ ही 18 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। जिनसे भूस्खलन जोन पर यात्रा के दौरान लगातार निगरानी की जाएगी। वहीं यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए बदरीनाथ और गौचर में ड्रोन कैमरा टीम की तैनाती की गई है। इनके जरिए ट्रैफिक की निगरानी की जाएगी। 
सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला