चमोली जिले में देर रात हुई भारी बारिश के कारण भारत-चीन सीमा से लगे सीमांत क्षेत्र को जोड़ने वाला जोशीमठ-नीति मोटर मार्ग, लाता के पास मलबा आने से अवरुद्ध हो गया है। यह मार्ग सामरिक दृष्टिकोण से भी अति संवेदनशील है। साथ ही इस मार्ग पर एक दर्जन से अधिक गांव के लोग आवाजाही करते हैं। सड़क बंद होने के चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उनका कहना है कि क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीणों के लिए अपने गांव तक पंहुचने के लिए यह मार्ग एकमात्र विकल्प है। उन्होंने मांग की है कि मार्ग को जल्द सुचारु किया जाए।
वहीं तहसील प्रशासन ज्योतिर्मठ का कहना है कि संबंधित विभाग को मार्ग से मलबा हटाने के लिए निर्देशित किया गया है और जल्द ही मार्ग से मलबा हटाकर इसे आवाजाही के लिए सुचारु कर दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त, बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग भी नन्दप्रयाग के समीप भूस्खलन के कारण बाधित है। वहीं उत्तरकाशी जिले में गंगोत्री और यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर बार-बार हो रहे भूस्खलन से यातायात बाधित हो रहा है। आज सुबह गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग बन्दरकोट, रतूड़ी सेरा के पास मलबा आने से बंद हो गया था, जिसे बाद में खोल दिया गया। वहीं, यमुनोत्री हाईवे खरादी के पास बंद है, जिसे खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं।