मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जून 2, 2025 4:12 अपराह्न

printer

चमोली जिले में बैकयार्ड कुक्कुट योजना के तहत 1 हजार 800 से अधिक काश्तकारों को लाभान्वित किया गया

चमोली जिले में बैकयार्ड कुक्कुट योजना के तहत पशुपालन विभाग की ओर से 117 लाभार्थियों को इकाई आवंटित की गई हैं। इससे ग्रामीण कुक्कुट पालन कर अपनी आर्थिकी को मजबूत कर रहे हैं। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी अशीम देव ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से संचालित बैक्यार्ड कुक्कूट योजना के तहत अनुसूचित जाति व जनजाति के ग्रामीणों को कुक्कूट फार्म स्थापना के लिए अनुदान प्रदान किया जाता है।

 

इसके तहत लाभार्थी को 50 कुक्कुट के चूजों के साथ ही 6 किलोग्राम दाना, जाली और अन्य संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान तक विभाग की ओर जिले में इस योजना से एक हजार आठ सौ से अधिक लाभार्थियों को लाभांवित किया जा चुका है।

 

विभाग की ओर से योजना का लाभ लेने वाली पठियालधार निवासी दर्शन और दोगड़ी-कांडई गांव निवासी भगत कनियाल का कहना है कि योजना के माध्यम से घर पर ही अन्य कार्यों के साथ कुक्कुट पालन किया जा सकता है।

 

साथ ही कुक्कूट पालन की तकनीक और उपचार जैसी सुविधा भी विभाग की ओर से समय-समय पर प्रदान की जाती है। उन्होंने बताया कि सरकार की यह योजना ग्रामीणों को घर बैठे अच्छी आय प्रदान करने का साधन बन रही है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला