भारत संचार निगम लिमिटेड- बीएसएनएल की ओर से चमोली जिले में 4-जी सर्विस सेचुरेशन के तहत 74 नए टावर स्थापित करने का काम जारी है। इस वर्ष दिसंबर माह तक सभी टावर स्थापित करने का लक्ष्य रखा गया है। इस संबंध में जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बीएसएनएल अधिकारियों की बैठक लेते हुए कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने टावर स्थापना कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग करते हुए प्रतिदिन इसकी प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा है। उन्होंने कहा कि तहसील स्तर पर टावर स्थापना कार्यों की सूची संबंधित एसडीएम के साथ साझा करें। जिलाधिकारी ने सभी एसडीएम को राजस्व उप निरीक्षकों के माध्यम से टावर स्थापना कार्यो की नियमित निगरानी काने के निर्देश भी दिए। साथ ही स्थानीय स्तर की समस्याओं का त्वरित समाधान करने को कहा। बैठक में बीएसएनएल के अधिकारियों ने बताया कि टावर लगाने का कार्य प्रगति पर है और दिसंबर तक सभी टावर स्थापित कर लिए जाएंगे।
Site Admin | नवम्बर 22, 2024 6:12 अपराह्न
चमोली जिले में बीएसएनएल के टावर लगाने का काम जारी
