मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

फ़रवरी 19, 2025 1:02 अपराह्न

printer

चमोली जिले में बागवानी का सपना हो रहा साकार

चमोली जिले में जिला प्रशासन क्लस्टर आधारित बागवानी के सपने को साकार कर रहा है। जिले में जिला प्रशासन के निर्देशन में उद्यान विभाग की ओर से क्लस्टर आधारित विकास मॉडल पर लीलियम, मशरूम, कीवी आदि की फसलों का उत्पादन किया जा रहा है। जिसके माध्यम से काश्तकारों की आर्थिकी को मजबूती मिल रही है। ऐसे अब क्लस्टर के आधार पर विभाग की ओर से वित्तीय वर्ष 2024-25 में शीतकालीन फलपौध रोपण के तहत जनपद में विभिन्न विकासखण्डों में सेब पौधरोपण और उत्पादन के लिए छह क्लस्टरों का चयन कर फल पौध रोपण कार्य किया गया है। मुख्य कृषि और उद्यान अधिकारी जेपी तिवारी ने बताया कि जिले के छह क्लस्टरों में पौधरोपण के साथ ही जिला योजना मद से घेरबाड़, सिंचाई टैंक का निर्माण किया गया है। साथ ही विभाग की ओर से बागवानी मिशन और राज्य सेक्टर की निःशुल्क फल पौध योजना के माध्यम से काश्तकारों को पौध उपलब्ध कराये जा रहे हैं। वर्ष 2024-25 में सेब पौधरोपण के अन्तर्गत 26 हेक्टेयर में फल पौध रोपण का कार्य किया जा रहा है। इसके अन्तर्गत ग्राम सभा ईडा संणकोट में नवाचार के अंतर्गत ढाई हजार पौधे सेब क्लोनल रूट आधारित जिसमें जेरोमाइन गेल गाला रेड ब्लॉक आदि प्रजातियां प्रमुख रूप रोपित की गयी है। जिससे ग्राम सभा ईडा के 35 काश्तकार लाभान्वित हुए है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला