मई 3, 2025 8:47 अपराह्न

printer

चमोली जिले में नन्दप्रयाग-सावरीसेंण-चमोली मोटर मार्ग चार और पांच मई को यातायात के लिए प्रतिबंधित रहेगा

चमोली जिले में नन्दप्रयाग-सावरीसेंण-चमोली मोटर मार्ग चार और पांच मई को प्रातः 7 बजे से शाम 7 बजे तक यातायात के लिए प्रतिबंधित रहेगा। जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि चारधाम यात्रा के दृष्टिगत नंदप्रयाग- चमोली वाया सावरीसेंण मोटरमार्ग पर ट्रैफिक होल्डिंग प्वाइंट का निमार्ण और सुधारीकरण कार्य किया जा रहा है।

 

कार्याे को तेजी से पूरा करने के लिए इस मार्ग पर कल और परसों सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक वाहनों की आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित की गयी है।