चमोली जिले में नदियों और प्राकृतिक जल स्रोतों के संरक्षण के लिए लगभग 62 लाख रुपए की लागत की दस योजनाओं को मंजूरी दी गई है। जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने स्प्रिंग एवं रिवर रिजुविनेशन अथॉरिटी (सारा) की बैठक में जल संरक्षण और संवर्धन को लेकर किए जाने वाले प्रस्तावित कार्यों की के दौरान यह स्वीकृति दी। उन्होंने वन, सिंचाई और पेयजल विभाग मिलकर जिले में जल संवर्धन के लिए चिन्हित जल स्रोतों के पूरे क्षेत्र का तकनीकी सर्वेक्षण करते हुए ठोस योजनाओं के प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को प्रस्तावित योजनाओं की प्रगति को परिणाम के साथ प्रस्तुत करने को कहा। साथ ही उन्होंने राज्य स्तर पर स्वीकृति के लिए भेजी जाने वाली योजनाओं की विस्तृत रिपोर्ट सोमवार तक उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए हैं।
Site Admin | दिसम्बर 6, 2024 10:32 पूर्वाह्न
चमोली जिले में नदियों और प्राकृतिक जल स्रोतों के संरक्षण के लिए 62 लाख रुपए की दस योजनाएं मंजूर