चमोली जिले में नंदप्रयाग के समीप अवरूद्ध बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग आज पांच दिन बाद यातायात के लिए खोल दिया गया है। यह मार्ग 23 अगस्त को भारी भूस्खलन के कारण वाहनों के आवागमन के लिए बाधित हो गया था।
हालांकि वाहनों की कोठियालसैण-नंदप्रयाग बाईपास मार्ग से आवाजाही करवायी जा रही थी लेकिन मार्ग संकरा होने के चलते लोगों को जाम की समस्या का सामना करना पड़ रहा था।
इस बीच, जिले के जोशीमठ विकासखंड के पगनों गांव में भूस्खलन से प्रभावित परिवारों को तहसील प्रशासन द्वारा राहत राशि के चेक, अहैतुक सहायता और खाद्यान्न किट वितरित किए गए। 22 अगस्त को पगनों गावं के ऊपर पहाडी से हुए भूस्खलन से सात परिवार प्रभावित हुए थे।