निकाय चुनाव में दिव्यांग मतदाताओं और वरिष्ठ नागरिकों के शत-प्रतिशत मतदान के लिए चमोली जिला प्रशासन, विशेष जागरूकता और प्रोत्साहन अभियान चला रहा है। जिले की 10 निकायों में 250 दिव्यांग और 265 वरिष्ठ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
इनकी सुविधा के लिए सभी मतदान केंद्रों पर रैम्प, शौचालय, बिजली और पानी की समुचित व्यवस्था की गई है। नोडल अधिकारी धनंजय लिंगवाल ने बताया कि मतदान दिवस पर दिव्यांग और वरिष्ठ मतदाताओं के लिए मतदान में सहायता के लिए व्हीलचेयर की व्यवस्था के साथ ही प्रत्येक मतदेय स्थल पर तीन से चार वालंटियर की तैनाती की गई है।
साथ ही प्रत्येक निकाय में दिव्यांग और वरिष्ठ मतदाताओं के लिए वाहन की व्यवस्था की गई है। वहीं कम नजर वाले दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं के लिए मतदान केंद्र पर मैग्नीफाइंग ग्लास की व्यवस्था भी की गई है।