मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 31, 2024 3:40 अपराह्न

printer

चमोली जिले में डेंगू की रोकथाम और इलाज के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया

चमोली जिले में डेंगू की रोकथाम और इलाज के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा हैं। ग्राम पंचायत स्तर से लेकर जिला स्तर पर स्कूलों में रैलियां, भाषण, निबंध, कविता पाठ और गोष्ठियां आयोजित की जा रही हैं। अस्पतालों में आवश्यक उपकरणों, दवाओं के साथ ही डेंगू वार्ड भी बनाए गए हैं। एएनएम और आशा कार्यकत्री घर-घर जाकर लार्वा को नष्ट करने के काम में जुटी हुई हैं। प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अभिषेक गुप्ता ने बताया कि जिला चिकित्सालय गोपेश्वर और उप जिला चिकित्सालय कर्णप्रयाग मे एलाइजा मशीन से डेंगू की जांच की जा रही है। अब तक डेंगू का कोई मामला सामने नहीं आया है।
जिला डेंगू नियंत्रण व रोकथाम प्रभारी उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीपी सिंह ने बताया कि डेंगू रोकथाम के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर जाकर सर्वे कर रही हैं। पर्याप्त मात्रा में दवाई, जांच किटों की व्यवस्था की गई है।