चमोली जिले में ग्रामोत्थान परियोजना, ग्रामीणों की आर्थिकी को मजबूत कर रही है। जिला परियोजना प्रबंधक ममराज सिंह चौहान ने बताया कि ग्रामोत्थान परियोजना के तहत जिले में 25 क्लस्टर लेवल फेडरेशन बनाई गई है। जिनके माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में बकरी, पालन, डेयरी यूनिट, मशरूम उत्पादन और मधुमक्खी पालन के साथ ही ब्यूटी पार्लर, सिलाई सेंटर, रिटेल शॉप, ढाबा, रेस्टोरेंट, फूड प्रोसेसिंग यूनिट जैसे उद्यमों का संचालन किया जा रहा है। इससे ग्रामीण अपनी आजीविका को मजबूत कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि परियोजना के तहत जिले में कृषि आधारित योजनाओं में 53, गैर कृषि आधारित उद्यम में 55 तथा एक्ट्रीम और अल्ट्रा पुअर योजना के तहत 300 ग्रामीणों को लाभान्वित किया गया है। उन्होंने बताया कि कृषि आधारित और व्यक्तिगत उद्यम योजना में परियोजना की ओर से 30 प्रतिशत तथा लाभार्थी की ओर से 20 प्रतिशत का अंशदान किया जाता है। जबकि शेष धनराशि बैंक ऋण के माध्यम से प्रदान की जाती है, जिससे ग्रामीण उद्यम की स्थापना कर सकता है।