चमोली जिले में गोविन्दघाट से हेमकुंड साहिब और विश्व प्रसिद्ध फूलों की घाटी को जोड़ने वाला सस्पेंशन मोटर पुल भूस्खलन के चलते क्षतिग्रस्त हो गया है। पुल हादसे में एक व्यक्ति की मृत्यु की खबर है।
जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया गोविंदघाट में पुल टूटने की घटना के बाद एसडीआरएफ समेत सभी विभागों की टीम मौके पर पहुंच गई हैं। प्रशासन पुलना गांव में निवासरत लोगों को आवश्यक वस्तुओं और अन्य सुविधाओं को उपलब्ध कराने में जुटा है।