दिसम्बर 19, 2024 10:37 पूर्वाह्न

printer

चमोली जिले में कृषि भूमि की वन्य जीवों से सुरक्षा के लिए की जा रही है चेन फेंसिंग

चमोली जिले में कृषि भूमि की वन्य जीवों से सुरक्षा के लिए चेन फेंसिंग की जा रही है। प्रभारी कृषि अधिकारी राजेश खेतवाल ने बताया कि जिले में इस योजना का कार्य तेजी से चल रहा है। इस योजना पर दो करोड़ छियासी लाख रुपये की लागत आएगी और 65 स्थानों पर घेरबाड़ का काम किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 35 योजनाओं पर काम पूरा कर लिया गया है और 27 पर कार्य जारी है। जनवरी 2025 तक सभी काम पूरे करने का लक्ष्य रखा गया है।