मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 29, 2024 11:17 पूर्वाह्न

printer

चमोली जिले में कृषि और उद्यान विभाग ने सारकोट गांव की महिलाओं को नैनो पैकेजिंग यूनिट का प्रशिक्षण दिया

चमोली जिले में कृषि और उद्यान विभाग ने सारकोट गांव की महिलाओं को नैनो पैकेजिंग यूनिट का प्रशिक्षण दिया। इसमें महिलाओं को विभिन्न प्रकार की पैकिंग यूनिट जैसे अचार डब्बा बंदी, स्क्वैश बोतल को सील करना, लेबलिंग, बैंक सेलर से दाल पैकिंग, अचार पैकिंग, के साथ मंडुवा थ्रेसर, झंगोरा पीसने और जूस निकालने का प्रशिक्षण दिया गया।

 

 

साथ महिलाओं को कृषि और उद्यान विभाग की योजनाओं की जानकारी भी दी गयी। इस दौरान महिलाओं ने पॉलीहाउस के साथ ही जंगली जानवरों से फसल की सुरक्षा के लिए घेरबाड़ा की मांग की, जिस पर मुख्य कृषि अधिकारी जेपी तिवारी ने सकारात्मक आश्वासन दिया।