सितम्बर 7, 2024 5:44 अपराह्न

printer

चमोली जिले में कृषि एवं उद्यान विभाग ने परम्परागत कृषि विकास योजना के तहत 3-के आउटलेट का संचालन शुरू

चमोली जिले में कृषि एवं उद्यान विभाग ने परम्परागत कृषि विकास योजना के तहत 3-के आउटलेट का संचालन शुरू कर दिया है। योजना के तहत पर्वतीय क्षेत्रों में उत्पादित उत्पादों को बेहतर बाजार उपलब्ध कराने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। इसके जरिए पर्वतीय क्षेत्रों में उत्पादित मंडुआ, दालें, फल, सब्जियां, स्थानीय मसालों के साथ ही दालों से बने अन्य उत्पादों का विपणन किया जा रहा है।

 

उद्यान विभाग के सहायक विकास अधिकारी रघुवीर सिंह राणा ने बताया कि परम्परागत कृषि विकास योजना के तहत उद्यान विभाग ने जिले के ग्वाड़, मैठाणा और जोशीमठ में तीन 3-के आउटलेट का संचालन शुरू कर दिया है। ग्वाड़ गांव में 3-के आउटलेट का संचालन कर रहे तेजेंद्र सिंह बिष्ट का कहना है कि सरकार की योजना के जरिए ग्रामीणों को अपने उत्पादों को बाजार तक पहुंचाना आसान हो गया है। साथ ही आउटलेट के संचालन से स्थानीय युवाओं को रोजगार भी मिल रहा है।