जनवरी 8, 2025 3:37 अपराह्न

printer

चमोली जिले में कल से दिया जाएगा यूसीसी प्रशिक्षण

 

 
चमोली जिले में कल से दो दिवसीय समान नागरिक संहिता पोर्टल पंजीकरण को लेकर सभी ब्लॉकों में प्रशिक्षण दिया जाएगा। ये जानकारी देते हुए जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में समान नागरिक संहिता लागू की जा रही है। इस संबंध में प्रशासनिक इकाइयों को यूसीसी पोर्टल पर मास्टर ट्रेनरों के माध्यम से पंजीकरण किए जाने संबंधी प्रशिक्षण जिले के सभी विकासखण्डों में दिया जाएगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को अनिवार्य रूप से प्रशिक्षण में शामिल रहने के निर्देश दिए हैं। प्रशिक्षण के दौरान किसी भी प्रकार का अवकाश अनुमन्य नहीं होगा।
सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला