चमोली जिले में स्थित विश्व विख्यात हिम क्रीड़ा केन्द्र औली में आगामी 16 से 19 मार्च तक होने वाली नेशनल स्की चैम्पियनशिप की तैयारियां शुरू हो गई हैं।
स्की एंड माउंटनियरिंग एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के अध्यक्ष अजय भट्ट के अनुसार 16 मार्च को राष्ट्रीय स्तर की विभिन्न स्की प्रतियोगिताओं का विधिवत शुभारंभ होगा, जबकि 17 व 18 मार्च को सलालम व जेंट सलालम रेस और स्नो बोर्ड प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी।
19 मार्च को चैम्पियनशिप का समापन होगा। चैम्पियनशिप में देश के विभिन्न राज्यों की टीमें हिस्सा लेंगी।