मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 17, 2025 6:42 अपराह्न

printer

चमोली जिले में उपभोक्ताओं को गुणवत्तायुक्त और नकली सामान को परखने की दी जा रही जानकारी

भारतीय मानक ब्यूरो की ओर से इन दिनों चमोली जिले में व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसमें उपभोक्ताओं को क्वालिटी कंट्रोल सहित विभिन्न जानकारी दी जा रही हैं। क्वालिटी कनेक्ट कैम्पेन के तहत स्कूल, कॉलेज, सार्वजनिक स्थलों और सरकारी कार्यालयों में उपभोक्ताओं को गुणवत्ता वाले सामान खरीदने की जानकारी दी जा रही है।

 

उपभोक्ताओं को यह भी बताया जा रहा है कि गुणवत्ता वाले सामान व नकली सामान की कैसे परख करें। उपभोक्ताओं को आईएसआई, हॉलमार्क, सीआरएस मार्क आदि के विषय में विस्तार से जानकारी दी जा रही है।

चमोली जिले में भारतीय मानक ब्यूरो के चयनित 8 कॉलेजों में स्टैंडर्ड क्लब बने हैं, जिसमें प्रत्येक वर्ष तीन एक्टिविटी और एक एक्सपोजर विजिट होता है। इन स्टैंडर्ड क्लब से 10 मानक मित्रों का चयन किया गया है, जो जगह-जगह जाकर अधिकारियों के साथ जन जागरूकता अभियान चला रहे हैं।

 

मानक मित्रों का कहना है कि बीआईएस पोर्टल के माध्यम से किसी भी जिले में उपलब्ध बीआईएस लाइसेंसधारी उत्पादों की सूची प्राप्त की जा सकती है।