चमोली जिले के सावरीसैंण सैकोट में आज बहुउद्देशीय विधिक साक्षरता व जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में स्थानीय लोगों को विधिक सेवाओं के बारे में जानकारी दी गयी। अपर जिला न्यायाधीश विनोद कुमार ने कहा कि शिविर का उद्देश्य लोगों को कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि सभी को अपने कानूनी अधिकारों के बारे में पता होना आवश्यक है, ताकि कानून की जानकारी के अभाव में कोई भी व्यक्ति अपने अधिकारों से वंचित न रह पाए। इस अवसर पर अपर जिला न्यायाधीश ने ‘‘एक पेड़ मां के नाम’’ अभियान के तहत वृक्षारोपण किया और पर्यावरण की सुरक्षा के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने की अपील की।
Site Admin | जुलाई 28, 2024 6:53 अपराह्न
चमोली जिले के सावरीसैंण सैकोट में आज बहुउद्देशीय विधिक साक्षरता व जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया
