जनवरी 21, 2025 1:12 अपराह्न

printer

चमोली जिले के सारकोट में उपलब्ध कराई जा रही सुविधाएं

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की चमोली जिले के सारकोट को आदर्श गांव बनाने की गई घोषणा के बाद यहां सभी बुनियादी सुविधाएं और सेवाओं को सुदृढ़ किया जा रहा है। इसके लिये विभिन्न विभागों की योजनाओं को संचालित कर गांव को विकसित किया जा रहा है।

 

इसी कड़ी में उरेडा ने आदर्श ग्राम सारकोट के सभी प्रमुख स्थानों पर 10 सोलर लाइट लगाई हैं। परियोजना अधिकारी सौरभ कुमार ने बताया कि सारकोट गांव के पंचायत चैक, प्राथमिक विद्यालय, प्रमुख आंतरिक मार्गो सहित धार्मिक और सार्वजनिक स्थलों पर ये सोलर लाइट स्थापित की गई हैं।