मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 25, 2024 6:55 अपराह्न

printer

चमोली जिले के सभी नगर क्षेत्रों में मलिन बस्तियों का चिन्हीकरण और विस्तृत सर्वेक्षण कर एक सप्ताह में रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश

चमोली जिले के सभी नगर क्षेत्रों में मलिन बस्तियों का चिन्हीकरण और विस्तृत सर्वेक्षण करते हुए एक सप्ताह में रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित बैठक में यह निर्देश दिए। जिले के शहरी क्षेत्रों में अवस्थित मलिन बस्तियों के सुधार, विनियमितीकरण, पुनर्वासन, पुनर्व्यवस्थापन, अतिक्रमण निषेध और अन्य मूलभूत व्यवस्थाओं की प्रगति के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित की गई।  
जिलाधिकारी ने कहा कि राज्य सरकार नगर निकाय क्षेत्रों में मलिन बस्तियों के सुधार, विनियमितीकरण और पुनर्वास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने सभी उपजिलाधिकारियों को नगर क्षेत्रों में मलिन बस्तियों का श्रेणीवार चिन्हांकन कर राजस्व रिकार्ड के आधार पर इसका सत्यापन करने  के निर्देश दिए।  
बैठक में बताया गया कि जोशीमठ में दो, कर्णप्रयाग और गोपेश्वर में एक-एक मलिन बस्तियों को चिन्हित कर लिया गया है। सर्वेक्षण का काम जारी है।