जनवरी 8, 2025 9:07 पूर्वाह्न

printer

चमोली जिले के राजकीय विद्यालयों के भूमि पंजीकरण की प्रक्रिया होगी तेज

चमोली के जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने राजकीय विद्यालयों की भूमि पंजीकरण के संबंध में तहसील से समन्वय न करने पर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने इस मामले में खंड शिक्षा अधिकारियों को फटकार लगाते हुये विद्यालयी शिक्षा विभाग को अपनी कार्यप्रणाली में सुधार लाने के निर्देश दिये हैं।

 

विद्यालयी शिक्षा विभाग के साथ आयोजित बैठक में उन्होंने विभाग को तहसील से समन्वय स्थापित करते हुए दो दिन के भीतर सभी विद्यालयों का भूमि पंजीकरण सुनिश्चित कर इसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा। उन्होंने निर्देश दिये कि स्कूलों के जीर्णर्शीण भवनों में में किसी भी दशा में कक्षाओं का संचालन न किया जाए।

 

जीर्ण शीर्ण विद्यालय भवन को सर्टीफिकेट लेकर तत्काल ध्वस्त किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि इसमें लापरवाही के कारण कोई भी दुर्घटना हुई, तो संबंधित शिक्षा अधिकारी जिम्मेदार रहेंगे। 

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला