मार्च 1, 2025 3:43 अपराह्न

printer

चमोली जिले के माणा में श्रमिकों के सुरक्षित रेस्क्यू के लिये राहत और बचाव कार्य तेजी से किये जा रहे हैं

चमोली जिले के माणा गांव के समीप अचानक हुए हिमस्खलन के बाद राहत और बचाव कार्यों में तेजी से प्रयास किए जा रहे हैं। कल हुए हिमस्खलन में अब तक 33 श्रमिकों को सुरक्षित निकाला जा चुका है, जबकि 22 अन्य की तलाश जारी है। इस हादसे में 55 मजदूर बर्फ में दब गए थे, जिनमें से चार को आईटीबीपी सेना अस्पताल में भर्ती किया गया है।

 

बचाव कार्यों के लिए बी.आर.ओ और अन्य मशीनें बर्फ हटाने का काम कर रही हैं, और आज मौसम ठीक रहने पर एमआई 17 हेलीकॉप्टर माणा क्षेत्र को रवाना होंगे। इससे पहले कल, देर शाम तक खोज और बचाव अभियान जारी रहा, लेकिन तेज बर्फबारी और क्षेत्र में भारी बर्फ जमी होने से रेस्क्यू ऑपरेशन रोकना पड़ा।

इस बीच, प्रधानमंत्री कार्यालय से भी लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन की मॉनीटरिंग की जा रही है और जिला प्रशासन को हर संभव मदद दी जा रही है।

वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कल दो बार आपदा परिचालन केंद्र का दौरा किया और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को रेस्क्यू अभियान में तेजी लाने को कहा है और किसी भी प्रभावित व्यक्ति को त्वरित सहायता देने की अपील की है।

मुख्यमंत्री ने जोशीमठ में आपदा कंट्रोल रूम स्थापित करने के निर्देश दिये हैं और रेस्क्यू अभियान को और प्रभावी बनाने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल करने के निर्देश दिये हैं।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राज्य सरकार प्रभावितों की मदद के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है, और राहत कार्यों में कोई कमी नहीं होगी।