चमोली जिले के पोखरी में दीनदयाल अंत्योदय शहरी विकास योजना के तहत उद्यमिता प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी कमलेश मेहता ने कहा कि प्रशिक्षण के माध्यम से महिलाएं आत्मनिर्भरता होने के साथ ही आजीविका के साधनों में भी वृद्धि कर रही है। प्रयोजना प्रबन्धक सुरेन्द्र पंवार ने बताया कि स्वरोजगार योजना के तहत ऋण प्राप्त कर महिलाएं अपना व्यवसाय शुरू कर सकती हैं।
सात दिनो तक चले इस प्रशिक्षण के तहत महिला समूहों को स्वरोजगार के लिए सिलाई और बुनाई का प्रशिक्षण दिया गया।