चमोली जिले के पूर्व ओलंपियन मनीष रावत ने प्रतियोगी खेल स्पर्धाओं से संन्यास लेने की घोषणा की है। गोपेश्वर के मूल निवासी मनीष अब पूर्ण रूप से कोचिंग का काम करेंगे। उनसे प्रशिक्षण लेने वाले दो खिलाड़ी हिमांशु पंवार व तुषार पंवार ने छत्तीसगढ़ में अंडर-18 यूथ नेशनल चौंपियनशिप में रजत व कांस्य पदक भी जीता है।
उत्तराखंड पुलिस में इंस्पेक्टर पद पर कार्यरत मनीष ने कहा कि अब उनका ध्यान युवा खिलाड़ियों को वॉक रेस के लिए तैयार करने पर केंद्रित रहेगा। गौरतलब है कि रियो ओलंपिक में मनीष भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए 13वें स्थान पर रहे थे, जो देश के किसी भी वॉकर का दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।