मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 21, 2024 7:44 अपराह्न

printer

चमोली जिले के नन्दानगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में जन्म प्रतीक्षा गृह तैयार किया गया

चमोली जिले के नन्दानगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में जन्म प्रतीक्षा गृह तैयार किया गया है। इसका उद्देश्य समय पर सुरक्षित प्रसव और मातृ मृत्यु दर में कमी लाना है। दूरदराज क्षेत्रों की गर्भवती महिलाओं को प्रसव की संभावित तिथि से पूर्व जन्म प्रतीक्षा गृह की सुविधा मिल सकेगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. राजीव शर्मा ने कहा कि कई बार महिलाएं ठीक प्रसव पीड़ा के दौरान चिकित्सालय का रुख करती हैं, जिससे रास्ते में प्रसव की संभावना के साथ-साथ जच्चा-बच्चा को खतरा बना रहता है। उन्होंने विकासखण्ड नन्दानगर की जनता से अपील की है कि वो गर्भवती महिला को प्रसव तिथि से 8 से 10 दिन पूर्व चिकित्सालय में भर्ती करवाएं, ताकि उनकी समस्त जाँचे की जा सके।